विश्व सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ
कलेक्टर प्रियंका मिश्रा के निर्देशानुसार विश्व सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन सरदारपुर के दिव्यांग छात्रावास बरमखेडी में सपन्न हुआ। जिसमें दिव्यांग बच्चों, विशेषकर मूक-बधिर बच्चों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु दिव्यांग छात्रावास का संचालन जिला शिक्षा केंन्द्र द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देशानुसार इस आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। जिससे इन दिव्यांग बच्चों को उचित सामाजिक परिवेश और सहयोग प्राप्त हो सके। गत दिवस आयोजित इस कार्यक्रम में सरदारपुर के लायंस क्लब की महिला सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे और उनके द्वारा छात्रावास को 5 सीलिंग फैन, प्रत्येक बच्चे को स्कूल बैग एवं चप्पले प्रदान की गई। इसी प्रकार मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों, स्थानीय सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव द्वारा छात्रावास में आर.ओ. वाटर प्लांट हेतु 50 हजार रूपये से अधिक राशि एकत्रित की गई। जिससे शीघ्र ही आर.ओ. प्लांट लगाकर दिव्यांग बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों के बीच खेलकूद की रोचक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। उपस्थित सभी नागरिक, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अधिकारियों द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ विशेष भोज में अपनी सेवाएं दी और साथ में भोजन किया । कार्यक्रम में डी.पी.सी. प्रदीप खरे, दिव्यांग शाखा प्रभारी ए.पी.सी. प्रवीण शर्मा, जिले के समस्त एम.आर.सी. जनपद शिक्षा केन्द्र सरदारपुर के कर्मचारी, बी.आर.सी. एवं स्थानीय निवासियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।