बंद करे

मृतकों के वारिसान को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

धार जिले के रिंगनोद में संचालित शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास के 2 छात्र विकास पिता संग्रामसिंह निनामा एवं आकाश पिता शैतान निनामा की गत दिवस करंट लगने से मृत्यु होने पर उनके वारिसान को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विकास के वारिसान पिता संग्रामसिंह पिता रिछु निवासी ग्राम भीलखेडा नयापुरा एवं मृतक आकाश के वारिसान पिता शैतान पिता धन्ना निवासी ग्राम रंगपुरा को 2-2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

"> ');