संकुल प्राचार्यो की बैठक संपन्न
उत्कृष्ट विद्यालय धार में सोमवार को विभागीय संकुल प्राचार्यो की बैठक सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य आशा परमार द्वारा ली गई। बैठक में संकुल अंतर्गत समस्त छात्रों की शतप्रतिशत छात्रवृत्ति का भुगतान, प्रोफाईल पंजीयन, ई-के. व्हाय.सी. कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही छात्रों के निःशुल्क जाति प्रमाण पत्र एक अभियान के रूप में बनवाये जाने की कार्यवाही किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया। प्राचार्यो को अधीनस्थ संस्थाओं, छात्रावास-आश्रमों के सतत् निरीक्षण किये जाने एवं शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाये जाने के प्रयासों पर चर्चा की गई। साथ ही शालाओं में सहशैक्षणिक गतिविधियों प्रेरणास्पद व्याख्यान आयोजित कराने, उपचारात्मक कक्षाऐं प्रारंभ कराने हेतु निर्देशित किया गया। संकुल अंतर्गत समस्त कर्मचारियों के स्वत्वों का निराकरण समयसीमा में अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में सहायक संचालक आनंद पाठक द्वारा भी विभागीय योजनाओं के संबंध में सुचारू संचालन समय सीमा में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।