विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
विधिक सहायत प्रकोष्ठ सचिव उमेश कुमार सोनी, वरिष्ठ न्यायधीश संजना मालविया, प्रतिरक्षा अधिवक्ता हर्षवर्धन चौहान के मार्गदर्शन में सोमवार को शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धार के सहयोग से घरेलु हिंसा, महिला बाल कानून एवं साइबर काइम के लिए विधिक सेवाऐं योजना, लोकोपयोगी लोक अदालत एवं बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सहायता के विषय पर विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुश्री मालविया द्वारा छात्र-छात्राओं को पास्को एक्ट एवं विभिन्न धाराओं की जानकारी दी और छात्राओं को सोशल मिडिया से सुरक्षित दुरी और सावधानी से सोशल मिडिया का प्रयोग करने की समझाइश दी गई। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नो के जवाब सुश्री मालविया एवं श्री सोनी द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक परिहार द्वारा किया गया तथा अतं में आभार लोकेश पाटीदार द्वारा माना गया।