बंद करे

पीथमपुर को अमृत योजना के तहत मिली 28 करोड़ की सौगात

औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की नगर पालिका द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े के अभियान का समापन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक नीना  वर्मा द्वारा अमृत पेयजल परीयोजना 2.0 के तहत नगर पालिका को लगभग 28 करोड़ रुपए  की परियोजना के लोकार्पण भी किए गए है। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष सेवंती  पटेल साथ थी।
           इस स्वच्छता ही सेवा के समापन कार्यक्रम में स्वच्छता मित्रों, शहर के स्वच्छ संस्थानों, विद्यालय, होटल, थाना सेक्टर एक आदि को भी सम्मानित किया गया। वही बच्चों द्वारा स्वच्छता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नगर पालिका द्वारा प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए कपड़ों के झोले भी वितरण किए गए। साथ ही नपा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है।
      स्वच्छता पखवाड़े के समापन के आयोजन में नगर पालिका उपाध्यक्ष  पप्पू असोलिया के साथ ही पार्षद मनीषा लालू शर्मा, महेश पथरिया व नगर पालिका के कर्मचारी,अधिकारी मौजूद रहे।

*क्षेत्रीय विधायक ने सफाई कर्मियों का माना आभार*
विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती को हम स्वच्छता के रूप में मनाते हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने देश को जो स्वच्छता का अभियान दिया था आज वह अभियान अपने एक मुकाम पर चलता चला जा रहा है। जिसका परिणाम स्वच्छ भारत की तरफ बढ़ते कदम है। वही स्वास्थ्य सेवाओं को और स्वच्छ बनाते जा रहे हैं। आज हमारे देश के सभी नागरिकों ने स्वच्छता का जो संकल्प लिया है और इस संकल्प को हम आगे बढ़ाने का हम फिर से संकल्प ले रहे हैं। यह स्वच्छता हम लगातार बनाए रखेंगे।  इसीलिए आज हमने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया है। वही स्वच्छता एजेंसियों और होटल को भी साथ-साथ सम्मानित किया गया है, ताकि आगे भी इसी तरह की स्वच्छता बनाए रखें। वही क्षेत्रीय विधायक ने गांधी जयंती के मौके पर सभी देश वासियों को शुभकामनाएं दी।
       कार्यक्रम में नगर पालिका सफाई कर्मियों द्वारा दी गई कला की प्रस्तुति गायन एवं वादन की सराहना करते हुए सभी कर्मियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिए गए।  साथ ही कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चों, संस्था ई कम्युनिटी की बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
       नगर पालिका द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक के हाथो विभिन्न संस्थानों, होटल, एवं कर्मियों का सम्मान किया गया। जिसमे मुख्य रूप में यह शामिल रहे। विद्यालयों में सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल, चिल्ड्रंस केयर स्कूल, द ब्रिगेड इंटरनेशन अकोलिया, स्वच्छ होटल में द ग्रेट विग्रो, धाकड़ अंपायर, होटल राजतिलक स्वच्छ अस्पताल में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ केयर हॉस्पिटल, स्वच्छ शासकीय कार्यालय में थाना सेक्टर एक, पुलिस थाना सागौर, विकास भवन कार्यालय, स्वच्छ बाजार में मेडिकैप्स कॉम्प्लेक्स, काका कॉम्प्लेक्स, सुपर बाजार एवं नपा कर्मियों एवं सामाजिक सस्थानो के सफाई मित्रो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी अधिकारियों कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया।

"> ');