सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित
संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार सब मिशन ऑन ऑन एग्रिकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अन्तर्गत सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्रदान करने हेतु आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित किए जाएंगे। परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास धार ने बताया कि विकास खण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, एवं कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कृषक विभागवार आवेदन करे, कोई भी कृषक एक से अधिक श्रेणी के लिये आवेदन नही करे। साथ ही जो कृषक पहले लाभान्वित हो चुके है वे भी आवेदन नहीं करें चाहे उन्हे किसी भी उक्त क्षेत्र से पुरस्कार मिला हो। उन्होंने बताया कि योजना प्रावधान अनुसार विकास खण्ड स्तरीय सर्वोत्तम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपये, जिला स्तर पर सर्वोत्तम कृषक समुह को 20 हजार रूपये, जिला स्तर पर सर्वोत्तम कृषको को 25 हजार रूपये एवं राज्य स्तर पर चयन होने से 50 हजार रूपये का डी.बी.टी. के माध्यम से पुरस्कृत किया जाता है, जिसकी चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अधिक जानकारी हेतु वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लाक तकनिकी प्रबंध “आत्मा”, क्षेत्र के कृ.वि.अधिकारी एवं संबंध विभाग उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, कृषि अभियांत्रिकी से आवेदन फार्म जो पूर्ण रूप से भरा हुआ हो, बन्द लिफाफे में कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास खण्ड कार्यालय में जमा कर सकते है। नियत दिनांक तक प्राप्त आवेदनों का मूल्याकंन जिला स्तर पर किया जा कर अंतिम चयन कलेक्टर एवं अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड द्वारा गठित समिति के माध्यम से होगा। अतः पात्र कृषक समय पर आवेदन करे।