बंद करे

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान प्रारंभ

भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आगामी 5 वर्षों में देश के 26 राज्य एवं 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के कुल 549 जिलों के 2911 विकासखण्डों के 63843 ग्रामों में निवासरत् 1.09 करोड जनजातीय परिवारों के 5.38 करोड जनजाति वर्ग की जनसंख्या को लाभान्वित किये जाने हेतु प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान प्रारंभ किया गया है। उक्त योजना में मध्यप्रदेश के 51 जिलों के 267 विकासखण्डों के 11377 ग्रामों में निवासरत् 18,58,795 जनजातीय परिवारों की 93,23,125 जनजाति वर्ग की जनसंख्या को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु चिन्हांकित किया गया है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि धार जिले के 13 विकासखण्डों की 802 ग्रामों को उक्त योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाना है। जनजातीय बाहुल्य ग्रामों और आकांक्षी जिलों में जनजातीय परिवारों के लिये शत प्रतिशत संतृप्ति की जाकर जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। पी.एम. जनमन अभियान के आधार पर योजना अंतर्गत विभिन्न 18 विभागों, मंत्रालयों की 25 योजनाओं के अभिसरण द्वारा संतृप्ति हेतु लगभग 79,000 करोड रूपये बजट का प्रावधान होना है। उन्नत ग्राम अभियान अंतर्गत चयनित क्षेत्रों में घरेलु एवं सामुदायिक बुनियादी संरचनाए में मकान, सडक, पेयजल, होम स्टे, जनजातीय बहुउद्देशीय विपणन केन्द्र, घरेलु गैस की व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में मोबाईल मेडिकल यूनिट, सिकल सेल सेंटर, आंगनवाडी, पोषण वाटिका, एवं आयुष्मान कार्ड का कार्य, शिक्षण एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में छात्रावास, जनजातीय वर्ग हेतु आश्रम एवं विद्यालय की स्थापना, विद्युतीकरण के क्षेत्र में ग्रिड बिजली कनेक्शन, ग्रिड सोलर कनेक्शन, संस्थानों की छत पर सोलर प्लांट की स्थापना करना आर्थिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार, वनाधिकार पत्र धारकों के लिये जीविकोपार्जन मत्स्यपालन एवं कृषि क्षेत्र में सहयोग करना एवं कनेक्टिविटी के क्षेत्र में 4जी मोबाईल कनेक्टीविटी, डिजीटल इनीशिएटिव्स संबंधी कार्य का विस्तार कराना है।

"> ');