बंद करे

अवैध शराब का परिवहन कर रही दो कारों को पकड़ा

कलेक्टर  प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त  विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित दल  द्वारा वृत धार में धार-मांडव मार्ग पर गश्त के दौरान  सलकनपुर गांव के मार्ग पर दो वाहन विपरीत दिशाओं में खड़े दिखाई दिए ।  शंका के आधार पर जाकर देखा गया तो चार व्यक्ति गत्ते की पेटियां एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में रख रहे थे, जो वाहन को आते देखकर भागने लगे, जिनका तत्काल पीछा किया गया एवम दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया परंतु दो अन्य व्यक्ति मौके से फरार होने में सफल रहे । मौके से पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछताछ करने पर अपना नाम अमित पिता स्व.कमललाल खोड़े निवासी गांधी कॉलोनी धार तथा सुमित पिता वीरेश खरे निवासी गांधी कॉलोनी धार बताया गया । भागने वालों में डस्टर वाहन के चालक  लखन पिता अभय खराड़ी निवासी संजय कॉलोनी धार तथा दूसरे i20 वाहन के चालक लखन आदिवासी निवासी किला पेट्रोल पंप के पीछे बताया ।  मौके पर  दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर 45 पेटी बोल्ट कैन बियर तथा 14 पेटी लेमाउंट कैन बियर की कुल 708 बल्क लीटर बियर जप्त की गई । डस्टर वाहन क्रमांक एमपी 09 CP 7816 तथा हुंडई  i20 वाहन क्रमांक एमपी 09 सीजी 9255 को मौके पर पकड़ा गया बाद आरोपीगण अमित तथा सुमित को म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915(2000) की धारा  के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया ।

"> ');