बंद करे

विभिन्न पुनर्वास स्थलों पर किए जा रहे है मूलभूत सुविधाओं के कार्य

संयुक्त कलेक्टर अंकिता प्रजापति ने बताया की सरदार सरोवर परियोजना के अंतर्गत कुक्षी, मनावर और धरमपुरी अनुभाग के विभिन्न पुनर्वास स्थलों पर सड़क, प्रकाश व्यवस्था, आंतरिक मार्ग, पहुंच मार्ग के सुधार एवं मरम्मत कार्य,  झाड़ियों की कटाई, नालियों की साफ – सफाई और पानी की निकासी का कार्य कराया जा रहा है।

     पुनर्वास स्थलों के अंतर्गत गेहलगांव में रोड़ साफ-सफाई, चिखल्दा में रोड़ साफ-सफाई, चिखल्दा (मनावर फाटा) में नाली की साफ-सफाई, गणपुर (नर्मदानगर) में नाली की साफ-सफाई, निसरपुर प्रथम, द्वितीय, तृतीय में नाली और झाड़ियों की साफ-सफाई, कड़माल से चिखल्दा मुख्य मार्ग की साफ-सफाई, निसरपुर कोटेश्वर मुख्य मार्ग साफ-सफाई, कड़माल मुख्य मार्ग की साफ-सफाई का कार्य किया गया है। इसके साथ ही पुनर्वास स्थल उर्दना में 19 नग, गणपुर नर्मदानगर में 7 नग, कड़माल में 12 नग, निसरपुर में 9 नग, सेमल्दा में 9 नग, एकलवारा में 5 नग, अछोदा में 7 नग, कवठी में 10 नग, नर्मदानगर में 5 नग और चिखल्दा में 5 नग नवीन एलईडी सड़क बत्तीयां लगाई गई। साथ ही निसरपुर पुनर्वास स्थल पर जल प्रदाय पाइप लाइन के सुधार का कार्य कराया जा रहा है।
   इसके आलावा धरमपुरी तहसील अंतर्गत विभिन्न पुनर्वास स्थलों पर नालियों, झाड़ियों, स्कूल ग्राउंड की सफाई का कार्य और नाली निर्माण के कार्य प्रगति पर है।

"> ');