बंद करे

कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया जिला जेल में न्यूरो थैरेपी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा आज जिला जेल पहुंचे। यहां उन्होंने कैदियों के लिए आयोजित निःशुल्क न्यूरोथैरेपी प्रशिक्षण का शुभारंभ कर उपस्थित कैदियों को प्रशिक्षण का लाभ लेने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने कैदियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जेल में रहकर भी आप अपने समय का सही सदुपयोग कर आई.टी.आई. एवं न्यूरो थैरेपी आदि के प्रशिक्षण का लाभ लेकर जेल से छुटकर अपना स्वंय का रोजगार स्थापित कर अच्छे नागरिक बन सकते है। कैदियों का कौशल विकास कैसे हो, साथ ही इनका सर्वांगीण विकास कैसे हो इस उद्देश्य को लेकर शासन कई योजनाएं संचालित कर रही है। यहां आपको प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो आपको फायदे देगा। जेल सुधार के लिए जेल प्रशासन यहां कई योजनाएं चला रहा है। यहां का माहोल बढ़िया है। आप सभी इस प्रशिक्षण को अच्छे से सीखिएगा। जेल अधीक्षक आर आर डांगी ने बताया की जेल में बंद ऐसे कैदियों को जिनकी शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण है। उनको पुनर्वास एवं स्वरोजगार योजनान्तर्गत डॉ. लाजपतराय मेहरा मुंबई द्वारा खोज की गई चिकित्सा पद्धति न्यूरो थैरेपी प्रशिक्षण के एक वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र का आज शुभारंभ किया गया। यह न्यूरो थैरेपी एक अनोखा और वैज्ञानिक उपचार है। जिससे शरीर अपने आप अपनी आंतरिक जीवन शक्ति द्वारा ठीक होता है इस उपचार में कुछ बिंदुओं को विशेष क्रम में दबाने से सिस्टम स्वाभाविक रूप से उत्तेजित होता है। यह 100% समग्र प्राकृतिक और सुरक्षित है। इसका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव या दर्द नहीं होता है। इस उपचार में पोषण के लिए स्वस्थ भोजन के अलावा किसी भी बाहरी दवा का उपयोग नहीं किया जाता है। जेल में न्यूरो थैरेपी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का संचालन / प्रशिक्षण कार्य ‘जय गुरूदेव न्यूरो थैरेपी उपचार एवं प्रशिक्षण केन्द्र मनावर द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर केन्द्र के संचालक डॉ. एस.एस. चौहान द्वारा न्यूरो थैरेपी उपचार के संबंध में बंदियों को विस्तृत रूप से बताया गया। शुभारंभ अवसर पर डॉ.एस.एस.चौहान एवं उनके सहयोगी सदस्य व सहा. जेल अधीक्षक कमल पलासिया, जेल स्टॉफ एवं बंदीगण उपस्थित थे।

"> ');