45 विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिल वितरण की
शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत षुक्रवार को हाईस्कूल बोधवाड़ा में कक्षा-9 वीं के कुल 45 विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिल वितरण ग्राम पंचायत बोधवाड़ा के सरपंच कैलाश मकवाना एवं संस्था प्राचार्य अखिलेश चौरे के करकमलों से की गई। इस दौरान साइकिले प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्राचार्य श्री चौरे ने बताया कि शासन की इस अति महत्वाकांक्षी योजनांतर्गत लाभांवित होने वाले दूरगामी क्षेत्रों से पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों को साइकिलें मिलने से उनकी पढ़ाई के लिए अधिक समय मिलेगा और थकान से भी राहत मिलेगी। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण जगदीश जामनिया, शीतल रावत, राधेश्याम मौर्य (जनशिक्षक), मुकेश पटेल, प्रमोद बैरागी, ओ.पी. बडगुजर, सुनील बलदिया, मोहम्मद शफी शेख, कमलेश बानिया, दीपक चौहान, कविता मित्तल, रश्मि राठौर, तुलसी वर्मा, अन्य कर्मचारीगण मनोहर कांकरवाल, बहादूर सिंह चौहान उपस्थित थे। यह जानकारी साइकिल प्रभारी सुनील बलदिया द्वारा दी।