पात्र संस्थाओं से आवेदन 12 नवंबर तक आमंत्रित
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के तहत उचित मूल्य दुकान का आवंटन प्राधिकार पत्र समर्पित निरस्त करने उपरांत नवीन पात्र संस्थाओं को आवंटित किए जाने हेतु ऐसी पात्र संस्थाओं से 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक ऑनलाईन पत्र आमंत्रित किए जाते है। इच्छुक पात्र संस्थाएं निर्धारित प्रारूप में ऑनलाईन आवेदन विभाग की वेबसाईट https://rationmitra.nic.in पर कर सकते है। विकासखंड नालछा की नगर परिषद मांडव में 1, विकासखंड धार की ग्राम पंचायत हरसोरा में 1 एवं विकासखंड तिरला की ग्राम पंचायत चाकलिया में 1 शासकीय उचित मूल्य दुकाने आवंटित की जाना है।