फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 अंतर्गत आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 29 अक्टूबर को फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में 29 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों अथवा उनके प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने को कहा गया है