मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 3 नवंबर को भोज उद्यान में
म.प्र. स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला अंतर्गत दिनांक 30 अक्टूबर से 03 नवंबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी तारतम्य में धार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रविवार तीन नवंबर को शाम 5 बजे धार के भोज उद्यान में आयोजित होगा।
जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने बताया कि कार्यक्रमानुसार 5 बजे अतिथियों का आगमन, 5.10 बजे राष्ट्र गान, 5.15 बजे मध्यप्रदेश गान, 5.25 बजे अतिथियों का स्वागत, 5.30 बजे अतिथि उद्बोधन, 5.45 बजे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ईश वंदना, 5.50 बजे भोज कन्या उमावि की प्रस्तुति, 6 बजे उत्कृष्ट विद्यालय की प्रस्तुति, 6.10 बजे नूपुर कला केंद्र की 3 नृत्य प्रस्तुतियां और 6.30 बजे धन्यवाद ज्ञापन और समापन होगा।