बंद करे

स्वरोजगार के लिये पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित

म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवकों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु दो नई स्वरोजगार मूलक योजनाऐं प्रारम्भ की गई है। मुख्य कार्यपरालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित ने बताया कि इनमें संत रविदास स्वरोजगार योजना में 8वीं उर्त्तीण युवक, युवतियों को स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए राशि एक लाख से 50 लाख रूपये तक एवं सेवा ईकाई स्थापित करने के लिए राशि एक लाख से 25 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों से प्राप्त किया जा सकता है। योजनान्तर्गत शासन से 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो एवं परिवार की वार्षिक 12.00 लाख रूपये से अधिक न हो। ऐसे बेरोजगार युवक योजना का लाभ लेकर स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकते है तथा आवेदक किसी अन्य योजनान्तर्गत डिफाल्टर न हो। इसी प्रकार डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना में स्वयं का उद्योग, व्यवसाय स्थापित करने के लिए राशि 10 हजार से एक लाख रूपये तक का ऋण बैंकों से प्राप्त किया जा सकता है। योजनान्तर्गत शासन से 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच हो एवं आयकर दाता न हो ऐसे पात्र एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित, अशिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए samast.mponline.gov.in Portal पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इच्छुक उम्मीदवार उक्त पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जिला-धार (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र) 07292-222661 पर संपर्क, प्राप्त की जा सकती है।

"> ');