आनाथ आश्रम पीपलखेडा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ
विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 9 नवंबर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन संपूर्ण मध्यप्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरूवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एवं जिला न्यायाधीश/सचिव उमेश कुमार सोनी, की उपस्थिति में आनंदवात्सल्य आश्रम पीपलखेड़ा धार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। श्री अग्रवाल द्वारा आश्रम का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी, साथ ही बच्चों से बात की गई। बच्चों ने खुश होकर बच्चों प्रधान जिला न्यायाधीश के समक्ष भजन भी सुनाये। शिविर में विद्यालय प्राचार्य एवं डिप्टीचीफ एल.ए.डी.सी.एस. नीति आचार्य, जीशान मोहम्मद शेख, असिस्टेंट एल.ए.डी.सी.एस.रूबीना बानों शाह एवं आदित्य फाटक सहित विद्यालय के शिक्षकगण आदिउ पस्थितरहें। इसके पष्चात श्री अग्रवाल ने शासकीय कन्या परिसर धार का निरीक्षण कर बालिकाओं के रहने की तथा पढ़ाई की व्यवस्था को भी देखा तथा बच्चों के हितार्थ विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त शिविर में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के लिए निबंध, चित्रकारिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पुरूस्कार प्रदान किये गये।