टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत पोषण आहार किट का वितरण किया
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्र योजना में सीएचसी पीथमपुर पर 200 टीबी पेशेंट को लगातार 5वें माह पोषण आहार किट का वितरण जिला क्षय अधिकारी धार डॉ. संजय जोशी के मार्गदर्शन में प्रभारी मेडिकल ऑफिसर सीएचसी पीथमपुर डॉ. रितु चौरे, डॉ एन.के. खांडे एवं ल्यूपिन सीएसआर प्रमुख अनूप देशमुख के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने की दिशा में महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, कॉर्पाेरेट कंपनियों द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी पेशेंट को पोषण आहार उपलब्ध करवाया जा रहा है इसी कड़ी में Lupin human welfare and resharch foundation पीथमपुर द्वारा यह वितरण किया गया। टीबी यूनिट पीथमपुर से लैब टेक्नीशियन ममता बिजोरिया, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर दिनेश डोड, काउंसलर जितेंद्र मंडलोई, ब्रह्मानंद मिश्रा उपस्थित रहे।