बंद करे

आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर 2024 के प्रगृति की समीक्षा किए जाने एवं लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण किए जाने हेतु बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता एवं जिला न्यायाधीश / सचिव की उपस्थिति में वीडियों कान्फ्रेंस हॉल, जिला न्यायालय-धार में समस्त न्यायाधीशगण जिला मुख्यालय धार एवं वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्मय से समस्त न्यायाधीशगण  तहसील न्यायालय बदनावर, कुक्षी, सरदारपुर, धरमपुरी, मनावर को सम्मिलित करते हुए बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अग्रवाल द्वारा नेशनल लोक अदालत सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

"> ');