जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर के मौके पर होगा धार और धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन
भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर के मौके पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में धार के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस परिसर में दोपहर एक बजे से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न 57 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। इन कार्यों की लागत 334.36 करोड़ रूपए है।इनमें 24 भूमिपूजन लागत 116.7 करोड़ रूपये एवं 33 लोकार्पण लागत 217.66 करोड़ रूपए शामिल है। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया जायेगा।इसके अलावा FRA एटलस के साथ ही धार और धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन किया जाएगा। यहाँ सिकल सेल उन्मूलन 2047 डाक टिकिट का विमोचन भी होगा। अतिथियों द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरण और जनजातीय गौरव सांस्कृतिक प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार श्रीमती सावित्री ठाकुर, जनजातीय कार्य, लोक परिसत्पति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री डॉं. कुंवर विजय शाह,विधायक गंधवानी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदारसिंह मेड़ा, विधायक धार श्रीमती नीना वर्मा, धरमपुरी श्री कालुसिंह ठाकुर, कुक्षी श्री सुरेन्द्रसिंह बघेल, सरदारपुर श्री प्रताप ग्रेवाल, बदनावर श्री भंवरसिंह शेखावत तथा मनावर श्री हीरालाल अलावा भी उपस्थित रहेंगे।