बंद करे

जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिताएं बुधवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में संपन्न हुई। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में प्राचार्य डॉ एस एस बघेल एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ गजेंद्र उज्जैनकर एवं डॉ आर एस मंडलोई के विशेष मार्गदर्शन में स्थल चित्रण ऑन स्पॉट पेंटिंग कॉलाज क्ले मॉडलिंग कार्टूनिंग पोस्टर मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक कोगे मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद, द्वितीय स्थान कृतिका ठाकुर शासकीय कन्या महाविद्यालय धार, तृतीय स्थान खुशी पांचाल बीएससी फर्स्ट ईयर शासकीय महाविद्यालय बदनावर ने प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में साक्षी कुशवाह बीएससी तृतीय वर्ष मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद तथा द्वितीय स्थान अभय रावत बीए फर्स्ट ईयर शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी ने प्राप्त किया। स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक कोगे मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद, द्वितीय स्थान कृतिका ठाकुर शासकीय कन्या महाविद्यालय धार और तृतीय स्थान नेहा पाण्डे शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी ने प्राप्त किया। कोलाज प्रतियोगिता में श्याम तलवारे बीकॉम थर्ड ईयर मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान निधि बैरागी शासकीय कन्या महाविद्यालय धार ने प्राप्त किया। कार्टूनिंग प्रतियोगिता में श्याम तलवारे बी काम तृतीय वर्ष मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपर्णा सोलंकी मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद ने तथा द्वितीय स्थान निधि बैरागी शासकीय कन्या महाविद्यालय धार ने एवं पीजी कॉलेज धार की मुस्कान पटेल ने तृतीय प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ बघेल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ उच्च लक्ष्य को प्राप्त करना है तो मेहनत तो कड़ी करना ही पड़ेगी, बिना मेहनत के संसार में कुछ भी प्राप्त नहीं हो सकता। यह छोटी-छोटी प्रतियोगिताएं हमें सिखाती है कि जीवन में कठिनाइयों से कैसे लड़ना है और जीवन को कितना ऊंचाई पर ले जाना। इसी प्रकार शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में भी युवा उत्सव 2024-25 के अंतर्गत सांस्कृतिक विधाओं पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं निर्णायक पं. विजय कुमार, नवीन कुमार राजकॅुवर, गौरव मौर्य एवं डॉ. सुशील फड़के प्रभारी प्राचार्य साथ ही संस्था प्राध्यापकों की उपस्थिति में मॉं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित, माल्यापर्ण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।युवा उत्सव अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय साहित्यीक प्रतियोगिताओं में जिले के पी.एम. श्री शासकीय उत्कृुष्ठ् शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार, शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद, आदर्श इंस्टिट्युट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड साइंस धामनोद के दलों ने सहभागीता की। आयोजित प्रतियोगिताओं से जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित प्रतिभाग में एकल गायन सुगम संगीत में प्रथम स्थान जयदीप निगवाल पी.जी. धार, एकल वादन गैर थाप सदर्शन कुलकर्णी मॉ नर्मदा महाविद्यालय, धामनोद, एकल गायन पाश्चादत्य ऑचल पवार मॉ नर्मदा कॉलेज धामनोद, समूह गायन पश्चाात तनिषा पाटीदार आर्दश कॉलेज धामनोद, समूह गायन भारतीय ऑचल पटेल मॉ नर्मदा कॉलेज, धामनोद एवं समूह नृत्या, लोक नृत्य शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त विधाओं में चयनित प्रतिभागी अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगें।

"> ');