बंद करे

कलेक्टर श्री मिश्रा ने बाल संरक्षण, सुरक्षा हेतु संकल्प लेकर हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया

जिले में 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक बाल अधिकार जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें जिले के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारियों के साथ बाल सुरक्षा, संरक्षण हेतु संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर किये गए। कार्यक्रम का आयोजन सभी बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा के मुद्दों पर जन जागरूकता लाने हेतु किया गया। बच्चों का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है, जिसके लिए कोई विशेष दिवस या समय नहीं होता है, यह सदैव ही आवश्यक मुद्दा रहेगा। इसी संकल्प के साथ सोमवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के साथ साथ अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि यह सप्ताह हर वर्ष मनाया जाता है एवं सप्ताह के दौरान अनेक प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम में अन्य विभागों के साथ जन समुदाय को भी जोड़ा जाता है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति बच्चों के अधिकार, बाल संरक्षण, बाल संरक्षण कानून एवं अपनी भूमिका को समझ सके और बाल संरक्षण में अपने दायित्वों के निर्वहन में अपनी मुख्य भूमिका निभा सके। सप्ताह में जन समुदाय के साथ ही साथ बच्चांे के साथ भी जागरूकता कार्यक्रम किये जाते है ताकि बच्चे भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके एवं समाज के प्रति उनके दायित्वों को भी समझ सके।

"> ');