बंद करे

जिले में उर्वरकों की आपूर्ति निरंतर जारी

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि जिले में रबी सीजन हेतु आज दिनांक 23 नवंबर तक यूरिया 42438 मे.टन का भण्डारण होकर 28054 मे.टन का वितरण किया जा चुका है तथा14384 मे.टन स्टॉक शेष हैं। इसी प्रकार डीएपी का भण्डारण 8705 मे.टन होकर 7509 मे.टन का वितरण किया जाकर 1196 मे.टन स्टॉक शेष हैं। एन.पी.के.एस. का 17904 मे.टन का भण्डारण होकर 14157 मे.टन का वितरण किया गया तथा 3747 मे.टन स्टॉक शेष हैं। पोटाश 3358 मे.टन भण्डारण होकर 1256 मे.टन का वितरण किया जाकर 2102 मे.टन स्टॉक शेष हैं। सिंगल सुपर फास्फेट 37153 मे.टन का भण्डारण होकर 19757 मे.टन का वितरण किया जाकर 17396 मे.टन स्टॉक शेष हैं।

       उन्होंने बताया कि 21 एवं 22 नवम्बर का रतलाम रेक पाईन्ट पर लगने वाली रेक से 12:32:16 उर्वरक सहकारिता क्षेत्र में 350 मे.टन एवं टी.एस.पी. (ट्रीपल सुपर फास्फेट) दानेदार 350 मे.टन प्राप्त हुआ हैं। जो 23-24 नवम्बर में सम्पूर्ण मात्रा डबल लॉक केन्द्र बदनावर एवं मनावर प्राप्त होकर समितियों में भण्डारण कराया जावेगा। इसी प्रकार मांगलीया रेक पाईन्ट इन्दौर पर 1-2 दिवस लगने वाली रेक से एन.एफ.एल. कम्पनी का युरिया भी जिले को प्राप्त होने वाला हैं। इसी प्रकार उर्वरकों की आपूर्ति निरंतर जारी है। किसान भाई भाई गेहूँ फसल की बुआई करते समय नेनो डीएपी से 5 मिली प्रति किग्रा गेहूँ बीज मात्रा को उपचारित कर बुआई करे। इसके बाद गेहूँ में दूसरी सिंचाई करते समय नेनो यूरिया एवं डीएपी का स्प्रे करने से फसल की बढावर अच्छी होकर उत्पादन अच्छा प्राप्त होने की संभावना है। अधिक जानकारी के लिये संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करे।

"> ');