बंद करे

हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़ा 10 दिसम्बर तक आयोजित होगा

 जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि प्रदेश में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिये ’’हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़ा जागरूकता अभियान 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ सोमवार को धार शहरी परियोजना से किया गया एवं भोपाल स्तर से इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। इसके अतिरिक्त जिले की समस्त 16 परियोजना में आंगनवाडी स्तर पर समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं का इस कार्यक्रम लाईव प्रसारण दिखाया गया। जागरूकता अभियान के 16 दिवसों में जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर पर कार्यक्रम में समस्त विभागों का समन्वय कर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अभियान के दौरान जेंडर संवेदनशीलता और जेंडर-आधारित मुद्दो पर जागरूकता बढाने के लिये समुदाय, विशेषकर पुरूषों, युवाओं के साथ ही किशोरों, बच्चों के पालकोें, महिलाओं को जोड़ा जाएगा।

"> ');