हम होंगे कामयाब अभियान के तहत हिंसा रोकने हेतु बच्चों को जानकारी दी
हम होंगे कामयाब अभियान के तहत् जेेंड़र आधारित हिंसा को रोकने हेतु प्रदेश के समस्त जिले में यह 16 दिवसीय अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उसी संदर्भ में गुरूवार को विभाग से पर्यवेक्षक ओमिका डावर एवं काउंसलर चेतनाराठौर द्वारा भोज कन्या विद्यालय धार में बाल विवाह निषेध अधिनियम, कानून का उल्लघंन एवं परिणाम के साथ सोशल मीडिया के होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में बालिकाओं को बताया गया कि किसी भी तरह के हिंसा को करना , जितना गलत है, सहन करना भी उतना ही गलत है केसंबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों पर आधारित फिल्म को दिखाकर कार्यशाला को प्रभावी बनाते हुए हम होंगे कामयाब के सुंदर गीत को गाकर प्रस्तुतीकरण किया गया।