सांस्कृतिक विरासत एवं परम्पराओं को बचाकर रखने के लिए हर सम्भव प्रयास जरूरी है- मंत्रीश्रीमती ठाकुर
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मुल्थान में रविवार को कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने कहां कि सांस्कृतिक विरासत एवं परम्पराओं को बचाकर रखने के लिए हर सम्भव प्रयास जरूरी है। उन्होंने आदिवासी नृत्य एवं कलाकृति निर्माण का निरीक्षण किया। मंत्री श्रीमती ठाकुर ने इसके बाद शैक्षणिक भवन में कक्षाओं, प्रयोगशाला, ग्रथालय, स्मार्ट क्लास रूम एवं संगीत कला कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की । सभागृह में विद्याार्थियों द्वारा चित्रकला एवं मूर्ति कला कार्यशाला में बनाई गई कलाकृति एवं चित्रों की प्रदर्शनी देखकर श्रीमती ठाकुर भावविभोर हो गई । आदिवासी नृत्य एवं कलाकारों द्वारा निर्मित मूर्तियों में संस्कृति की झलक से प्रभावित हुई ।
उन्होंने उद्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश की संस्कृति एवं विरासत को बचाने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं। इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं परम्पराओं का पालन करें। आज देश का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है । छात्रों को सम्बोधित कर उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय देश में शिक्षा का ब्रांड है, ऐसे स्कुल में आप अध्ययनरत है इसलिए आप मन लगाकर अध्ययन करें और अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त कर देश की तरक्की में योगदान करें । सांस्कृतिक कार्यकम का शुभारंभ अतिथिद्वय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन कर किया। स्वागत गीत छात्राओं ने प्रस्तुत किया। अतिथयों का शाब्दिक स्वागत स्थानीय प्राचार्य दीपक अग्रवाल ने करते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय शैक्षणिक क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा परिणाम में सम्पूर्ण भारत में सर्वश्रेष्ठ है। छात्रों द्वारा संगीत शिक्षक शुभम राठौर के निर्देशन में आदिवासी पौषाक में आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन मराठी शिक्षक एस एस भड ने किया तथा उप-प्राचार्य देवेन्द्र रॉव ने आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, बदनावर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव, सरपंच देवेन्द्र मोदी, पर्यावरणविद् अमृत पाटीदार, बदनावर तहसीलदार सुरेश नागर, शिवराज रघुवंशी, पंकज जायसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, नविस के सहायक आयुक्त देवेन्द्र कुमार सिंह, जनवि इन्दौर प्राचार्य ओ पी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।