हम होंगे कामयाब अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ
हम होंगे कामयाब अभियान के तहत् जेडर आधारित हिंसा को रोकने हेतु 16 दिवसीय अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उसी संदर्भ में गुरूवार को एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बालक, बालिकाओं के साथ हानिकारक रूढ़िवादिता को चुनौती देने और सकारात्मक मर्दानगी को बढ़ावा देने के लिए पुरुषों और लड़कों की भूमिकाओं के बारे में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जेंडर समानता के बारे में सामाजिक परिवेश एवं पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही परंपराओं एवं समाज में लड़कियों एवं महिलाओं की स्थिति एवं उनके सम्मान के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। साथ ही बालकों को शपथ दिलवाई गई कि वह हर महिला, लड़की का सम्मान करेंग, उन्हें किसी तरह का शारीरिक, मानसिक, आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचाएंगे एवं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक ओमिका डावर एवं वन स्टॉप सेंटर की काउसंलर चेतना राठौर द्वारा एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सकरात्मक मर्दानगी के बारे में एल.ईडी. के माध्यम से जानकारी दे कर जागरूक किया गया ।