आकाशवाणी इन्दौर के मीडियम वेब एवं एफएम विविध भारती पर विज्ञापनों एवं कार्यक्रमों के प्रचार करने के निर्देश
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आकाशवाणी इन्दौर के मीडियम वेब एवं एफएम विविध भारती पर विज्ञापनों एवं कार्यक्रमों की Sponsorship और प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि आकाशवाणी इन्दौर के मीडियम वेब एवं एफएम विविध भारती पर शासकीय योजनाओं से जुड़े विज्ञापन प्रचारित किया जाना एक सशक्त माध्यम है, जिसका नेटवर्क इन्दौर शहर सहित इन्दौर संभाग के 375 किमी परिधि में है। इस संबंध में आकाशवाणी इन्दौर की ओर से विज्ञापन की Duration और विज्ञापन की दरें प्रस्तुत की है। उन्होंने शासकीय योजनाओं के पर्याप्त प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।