सफलता की कहानी मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान —- मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से जिले में 110 युवाओं को मिली आत्मनिर्भरता की डगर
खुद का कुछ काम करने अभिलाषा लिये धार के राकेश गहलोद के सपनों को ऊंची उड़ान देने में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मददगार साबित हुई है । योजना अंतर्गत उन्हें 25 लाख का ऋण इलाहाबाद बैंक धार से स्वीकृत हुआ। वे 7 लोगों की टीम के साथ हार्डवेयर और पेंट व्यवसाय का संचालन कर रहे है। उनका व्यवसाय लगभग 50 लाख रुपये प्रतिवर्ष के टर्नओवर को छूते हुए उन्हें सशक्त व्यवसायी के रूप में स्थापित होने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को स्वयं के रोजगार को स्थापित करने के साथ अन्य लोगों को रोजगार देने की कल्पना से। इसमें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मददगार सिद्ध हो रही है। धार जिले में बीते एक वर्ष में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 110 हितग्राहियों को 921 लाख रुपये के ऋण प्रस्तावों को स्वीकृत कर वितरित किये गए हैँ, जिससे इन युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करते हुए आत्मनिर्भर होने के लिए मजबूती मिली। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में नवीन आवेदनों को निरंतर प्राप्त किया जा रहा है।