शिविर के माध्यम से अभियान का क्रियान्वयन कर शत-प्रतिशत समग्र ईकेवायसी करवाएं समयावधि की बैठक में सीईओ अभिषेक चौधरी के निर्देश
सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि जिले के प्रत्येक ग्राम, वार्ड में एमपी ऑनलाईन, सीएससी के कियोस्क शिविर के माध्यम से अभियान का क्रियान्वयन कर शत-प्रतिशत समग्र ई-केवायसी करवायें। ये निर्देश समयावधि की बैठक में दिए गए। ज्ञात रहे कि म.प्र. शासन अंतर्गत संचालित समस्त हितग्राहि मूलक योजनाओं का लाभ लेने हेतु आमजन को समग्र ई-केवायसी की अनिवार्यता होती है। समग्र ई-केवायसी न होने पर पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते है। जिले के शेष निवासियों के समग्र ईकेवायसी होना है। ये सी.एस.सी. एवं एम.पी. ऑनलाईन के संचालित कियोस्कों द्वारा अभियान के माध्यम से पूर्ण किया जाना है तथा प्राप्त ईकेवायसी के आवेदनों का सत्यापन संबंधित पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, नगरीय वार्ड प्रभारी के द्वारा किया जाना है। इस प्रक्रिया में शासन द्वारा प्रत्येक सफल ई-केवायसी के लिए कियोस्क संचालक को लगभग 14 रूपये का भुगतान भी किया जाता है। जिले के प्रत्येक ग्राम, वार्ड में एमपी ऑनलाईन, सीएससी के कियोस्क शिविर के माध्यम से अभियान का क्रियान्वयन कर शत-प्रतिशत समग्र ईकेवायसी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं सहित आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड बनवाने के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए।