जिला स्तर पर FLN मेला उन्मुखीकरण का आयोजन
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिले के समस्त बीएससी और जनशिक्षकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 9 जनवरी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) धार में किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य निपुण भारत के उद्देश्यों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने निपुण भारत मिशन के तहत समुदाय और पालकों की सक्रिय सहभागिता को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया। श्री चौधरी ने कहा कि माता-पिता, विशेष रूप से माताओं की भागीदारी, बच्चों को घर पर ही दैनिक जीवन के माध्यम से प्रारंभिक साक्षरता और संख्या ज्ञान सिखाने में सहायक हो सकती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए FLN मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में धार ब्लॉक के चिन्हित 11 शिक्षकों द्वारा FLN में भाषा व गणित के घटकों पर आधारित सामग्री का प्रस्तुतीकरण किया गया।