अपने कार्य को ही अपनी अभिरुचि बनाएं, सकारात्मक सोच रखे- एसडीएम कुक्षी श्री धाकड़
जिले में आनंद विभाग द्वारा शासन निर्देश अनुसार शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की क्षमता में वृद्धि एवं सकारात्मक भाव लाने तथा कार्यस्थान पर तनाव मुक्त कार्य करने हेतु अल्पविराम कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में बुधवार को कुक्षी में अल्पविराम कार्यषाला का शुभारंभ एसडीएम कुक्षी विशाल धाकड ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुक्षी लखन सिंह सिसोदिया, राजेश्वरी पटेल, हंसा चौहान, सहदेव मोरे, चेतन सिसोदिया, सीताराम दरबार, अनीता चौहान उपस्थित थे। कार्यषाला में जिला संपर्क व्यक्ति दिनेश कश्यप द्वारा आनंद कब बढ़ता है, आनंद कब काम आता है, इसके उदाहरण सभी प्रतिभागियों से दो समूह बनवाकर ताली बजवाकर उसकी अनुभूति करवाई। संस्थान का परिचय देते हुए मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा चलाई गई जा रही विभिन्न गतिविधियों को मास्टर ट्रेनर केबी मानसरे ने प्रोजेक्टर की सहायता से आनंद सभा, आनंद अल्पविराम, आनंदम केंद्र, आनंद ग्राम, आनंद क्लब आदि सहित आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु, कर्नाटक, इशा फाऊंडेशन कोयंबटूर, तमिलनाडु, इनीशिएटिव का चेंज पंचगनी महाराष्ट्र एवं हार्टफुलनेस हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में चार-चार दिवसीय आनंद शिविर एवं आनंद के लिए हैप्पीनेस फेलोशिप के प्रावधान आदि के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर फर्कले ने जीवन का लेखा-जोखा सत्र लिया। इस दौरान तालियों से गूंज उठा। आपने चर्चा करते हुए कहा कि जब हम किसी की मदद करते हैं तो हम उसे लंबे समय तक याद रखते हैं परंतु जब हमारी कोई मदद करता है तो हम शीघ्र ही भूल जाते हैं। ऐसा होने से हमारे आनंद में कमी होती है। सकारात्मक सोच के साथ समय सीमा में अपने कार्य को पूर्ण करके देने हेतु जीवन में सतत् अल्प विराम का अभ्यास जरूरी होता है। हमें अपने कार्य को पेंडिंग रखने से बचना चाहिए क्योंकि पेंडेंसी हमारे जीवन के आनंद को कम कर देती है। डॉ कश्यप द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्किल बनाकर एक आनंदित करने वाली एक्टिविटी करवाई गई । इस अवसर पर निर्मल मालवीय, गिरीश खामगांवकर एवं अजीता खदेड़ा का सक्रिय सहयोग रहा। सभी प्रतिभागियों से फीडबैक लिया। भूपेंद्र वर्मा सहित कुल 08 प्रतिभागियों ने अपनी भावुक कर देने वाली शेयरिंग भी की । कार्यक्रम में 60 प्रतियोगी शामिल हुए । सभी को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिनेश कश्यप जिला समन्वयक आनंद विभाग जिला धार द्वारा किया गया एवं श्री गिरीश खामगांवकर एवं निर्मल मालवीय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।