लाभार्थी महिलाओं को अनुदान राशि का सिंगल क्लिक से राशि का अंतरण 12 जनवरी को
मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2025 को कालापीपल, जिला- शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम में “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” की लाभार्थी महिलाओं को माह जनवरी 2025 की मासिक आर्थिक सहायता राशि, “सामाजिक सुरक्षा पेंशन येाजना” की माह दिसम्बर 2024 की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं एवं गैर पीएम उज्ज्वला योजना श्रेणी की लाडली बहना हितग्राहियों को माह अक्टूबर 2024 की अनुदान राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया जा रहा है। धार जिले का कार्यक्रम लाल बाग स्थिति विक्रम ज्ञान मंदिर में होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2025 को दोपहर 01:30 बजे (01.30 PM) से किया जा रहा है।