बंद करे

राजस्व और नगरीय विकास विभाग में सीएम हेल्पलाइन के मामलों की पेंडेंसी पर कलेक्टर हुए ख़फ़ा कहा सभी तहसीलदारों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नोटिस दें कार्य में सुधार ना होने पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित समयावधी पत्रों की समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाइन के मामलों की भी समीक्षा की गई। राजस्व और नगरीय विकास विभाग में सीएम हेल्पलाइन के मामलों के निराकरण की पेंडेंसी पर कलेक्टर श्री मिश्रा ख़फ़ा हुए। उन्होंने कहा सभी तहसीलदारों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नोटिस दें,इसके बाद भी कार्य में अपेक्षित प्रति नहीं आती है तो संबंधित अधिकारियों के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सीईओ अभिषेक चौधरी सहित जिला अधिकारीगण मौजूद थे। विकासखंड स्तरीय अधिकारी और एसडीएम वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल थे। उन्होंने नाराजगी के साथ कहा कि ये जवाब कि ‘शिकायतों को बंद करा लेंगे’ मान्य नहीं होगा। आप लोग इस बात का वेट कर रहे हैं कि जब कहा जाएगा तब काम करेंगे। उन्होंने आरईएस, खाद्य, पीएचई, ऊर्जा और जल संसाधन विभाग के जिला अधिकारियो को भी कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।बैठक में सीएम मॉनिट,विभिन्न आयोग से संबंधित पत्रों,न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। गरिमामय हो गणतंत्र दिवस समारोह गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम गरिमामय आयोजित हो।झांकियों का निर्माण में तात्कालिक विषयों का समावेश हो। मसलन धरती आबा अभियान,चार नयें मिशनों,मिलेट्स के लाभों को प्रदर्शित करती झांकी बनाई जा सकती है। क़िला मैदान में होने वाले समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन कर लें।शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छे प्रदर्शन करने वाले शासकीय सेवकों के नाम पुरस्कृत होने वालों की सूची में जरूर जोड़ें। मैदान की साफ़ सफ़ाई,परेड रिहर्सल,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी झांकी निर्माण आदि सभी कार्य समय सीमा में पूरे कर लिए जाएँ।

"> ');