86 छात्राओं की केरियर काउंसलिंग हुई
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बुधवार को केरियर काउंसलिंग का आयोजन शासकीस अनुसूचित कन्या छात्रावास पीजी कालेज केम्पस एवं शासकीस अनुसूचित जनजाति सीनियर कन्या छात्रावास पी.जी. कालेज केम्पस धार में किया गया। जिसमें चयनित मनोवैज्ञानिक, विषयविशेषज्ञों दारा संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ के लिए केरियर काउंसलिंग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं स्वरोजगार और रोजगार पोर्टल के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान कुल 86 छात्राओं की केरियर काउंसलिंग की गई। इनमें शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास पी.जी. कालेज केम्पस में 38 छात्राओं एवं शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनीयर कन्या छात्रावास पी.जी. कालेज धार में 48 छात्राओं की केरियर काउंसलिंग हुई।