बंद करे

25 जनवरी 2025″ 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम के आयोजन होगा

 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये 25 जनवरी 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों, संगठनों, निकायों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाये जाने एवं फोटोग्राफ्स हैशटेग (#) का उपयोग कर सोशल मीडिया हैण्डल, व्हाट्सएप ग्रुपों, वेबसाईटों पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही आयोग ने मतदाता दिवस हेतु थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” जारी कर संलग्न लोगो व शपथ के उपयोग के निर्देश दिये है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिये गये निर्देशानुसार पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी 2025 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संबंधित अधिकारियों को अपने अधिनस्थ विभिन्न विभागों,संगठनों, निकायों में समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को प्रातः 11:00 बजे मतदाता शपथ दिलाई जाकर स्वीप गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

"> ');