बंद करे

स्थानीय अवकाश घोषित

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने वर्ष 2025 के लिए धार जिले की सीमा क्षेत्र हेतु विभिन्न पर्व/त्यौहारों के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत 19 मार्च रंगपंचमी के दिन सम्पूर्ण धार जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी प्रकार 19 अगस्त को भगवान शंकर सवारी के दुसरे दिन केवल तहसील बदनावर के लिए स्थानीय अवकाश, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन सम्पूर्ण धार जिले के लिए तथा 3 अक्टूबर को दशहरा का दूसरा दिन सम्पूर्ण धार जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उक्त स्थानीय अवकाश बैंक एवं कोषालय, उप कोषालय पर लागू नहीं होगे। साथ ही जिन शैक्षणिक संस्थाओं की उक्त तिथियों में परीक्षाएं नियत है, उन पर भी यह अवकाश प्रभावशील नहीं रहेंगा।

"> ');