रोजगार मेले में 189 युवक-युवतियों का चयन
म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत द्वारा सोमवार को दूध तलाई के पास दशहरे मैदान के कम्युनिस्ट हाल सागौर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 8 कंपनीयो द्वारा प्रतिभाग किया, गया। जिसमें युवक-युवतियों द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया। रोजगार मेले में आई कंपनी आज्ञा ऑटो पीथमपुर, वजीर स्किल इंडिया इंदौर, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, एस.आर.के. इंदौर, आदित्य बिरला धार, एल आई सी धार, आईसर बग्गढ़, कमर्शियल साइन बैग पीथमपुर द्वारा साक्षात्कार कर 189 युवक- युवतियों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक एनआरएलएम सरोज पाटीदार, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र पीथमपुर लोकेंद्र, जिला रोजगार कार्यालय गोयल, ब्लॉक प्रबंधक सावन पाटीदार, महेंद्र धनगर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों का सहयोग रहा।