जिले में एडीप योजनांतर्गत शेष दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण सुनिश्चित करें – सीईओ श्री चौधरी नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
जिले में एडीप योजनांतर्गत शेष दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। इसके अलावा पंचायत स्तरों पर पेंडिंग समग्र की सीएम हेल्पलाइन का निराकरण शीघ्र करें। प्रति गुरुवार को जिला अस्पताल में लगने वाले दिव्यांग मेडिकल बोर्ड के कार्यों को देखे कही कोई शिकायत न आए। सभी को इसका लाभ मिल सके। उक्त निर्देश जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों को दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर जगदीश मेहरा सहित संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्यगण मौजूद रहे। सीईओ श्री चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशा मुक्त अभियान के संबंध में जागरूकता लाने की सामग्रियां महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को जारी करें। ताकि वे भी अपने स्तर पर जिले में नशा मुक्ति अभियान से जुड़ सकें और लोगों को जनजागरूकता फैला सकें। नशा ना करने की दिलाई शपथ जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों, कमर्चारियों को नशा ना करने की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई कि “युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः यह अति आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए आइए हम सब मिलकर अपने ज़िले / राज्य को नशामुक्त कराने का दृढ निश्चय करें। मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करूँगा”।