बंद करे

पी.एम. स्वनिधि योजना अन्तर्गत समस्त नगरीय निकाय लक्ष्य अनुरूप प्रगति पूर्ण करे- कलेक्टर श्री मिश्रा नगर पालिका अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

पी.एम. स्वनिधि योजना अन्तर्गत समस्त नगरीय निकाय लक्ष्य अनुरूप प्रगति पूर्ण समय सीमा में करे तथा 10 हजार, 20 हजार एवं 50 हजार रूपए के वितरित प्रकरणों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कराए। डे-एनयूएलएम योजना अन्तर्गत विभिन्न घटको की प्रगति के संबंध में समस्त नगरीय निकायों की लक्ष्य अनुरूप प्रगति कम है, लक्ष्यो की पूर्ति हेतु नियमानुसार कार्यवाही करें। ये निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गुरूवार को आयोजित जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियो की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने मांडव में ई-रिक्शा के प्रपोजन हेतु समूह के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करने तथा पीथमपुर में डी यूजिंग कुकिंग आइल विभिन्न फैक्ट्रियो एवं अन्य स्थानों से स्वसहायता समूह के माध्यम से एकत्रित कराए जाने के निर्देश दिए। हेल्थ एवं फूड सेफ्टी से भी सहयोग प्राप्त करते हुए उनके माध्यम से पीथमपुर में एक बैठक आयोजित कर नियमानुसार कार्यवाही की जावे। मांडव नगरीय क्षेत्र में टूरिज्म के जो टायलेट बनाये है वे शीघ्र ही मांडव नगर परिषद को हस्तान्तरित किये जाने के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मांडव नियमानुसार आवश्यक सुनिश्चित किया। अमृत 2.0 योजना की प्रगति की समीक्षा अन्तर्गत निकायों से प्राप्त जानकारी, प्रगति हेतु समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे तथा ऐसे कार्य जो मार्च 2025 के पूर्व, पूर्ण हो सकते है, उन्हें पूर्ण कराये जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कर शासन निर्देशानुसार प्रोत्साहन राशि प्राप्त किये जाने के प्रस्ताव नियमानुसार संचालनालय को भेजे जावे। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना अन्तर्गत जो निर्माण कार्य प्रचलित है वे समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे तथा शासन स्तर पर यदि कोई कार्यवाही शेष है तो उसके संबंध में भी वरिष्ठालय से सम्पर्क कर, कार्यवाही पूर्ण करावे। धार नगर में उक्त योजना के तृतीय चरण अन्तर्गत हटवाडा में शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माण अन्तर्गत पूर्व से जो दुकाने लगी हुई है उन्हें हटाने के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी धार को आवश्यक कार्यवाही करने तथा तृतीय चरण अन्तर्गत धार में जो नवीन बस स्टेण्ड का निर्माण कार्य प्रचलित है उसके संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी धार को निर्देशित किया गया कि वे बस स्टेण्ड की भूमि निकाय के नाम पर ट्रांसफर कराने हेतु तथा रोडवेज प्रतिक्षालय एवं दुकानो को खाली कराने हेतु भी तत्काल कार्यवाही करे एवं बस बस स्टेण्ड निर्माण कार्य में प्रगति लाते हुए समयावधि में कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी योजना अन्तर्गत निकायों से प्राप्त जानकारी, प्रगति समीक्षा की गई। बी.एल.सी घटक अन्तर्गत जिले की समस्त निकायो में अपूर्ण आवास निर्माण कार्याे को तत्काल प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण के संबंध में जिले की धार, पीथमपुर, धामनोद, बदनावर में संजीवनी विलनिक निर्माण कार्य के जो कार्य प्रचलित है, उनमें प्रगति लाई जाकर संबंधित नगरीय निकाय समयावधि में कार्य पूर्ण करावे तथा जो संजीवनी क्लीनिक तैयार हो चुके है उनके हस्तान्तरण की कार्यवाही संबंधित नगरीय निकाय नियमानुसार पूर्ण करे। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के संबंध में समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी अभियान चलाकर पॉलिथिन जप्ती की कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड आरोपित आरो कर वसूली करे। जिले की छोटी नगर परिषद मांडव, सरदारपुर, एवं डही को पॉलिथिन मुक्त किया जा सकता है। इस संबंध में संबंधित नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्य योजना तैयार कर एक माह में नगर को पॉलिथिन मुक्त किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे। स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में समस्त नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियो से शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर, विभिन्न घटको पर समीक्षा की गई तथा निर्देश दिये गये कि समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी आगामी एक सप्ताह में अपने-अपने नगरीय क्षेत्र में अपने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं अन्य विभागों के अधिकारियो की तथा समस्त जनप्रतिनिधियो की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करे एवं शहरी स्वच्छता के सर्वेक्षण के संबंध में किस प्रकार से अच्छे कार्य किये जा सकते है इस पर विचार-विमर्श एवं सुझाव आमंत्रित कर शासन नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जावे। जिले की समस्त नगरीय निकाय अपने क्षेत्रो में शहरी स्वच्छता अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्यवाही कर, प्रथम आने का प्रयास सुनिश्चित करे। सी.एम. हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतो की संख्या में लम्बित शिकायतो की संख्या अत्याधिक होने पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताय गया कि समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने-अपने नगरीय क्षेत्र में क्या-क्या नवाचार कर सकते है इसके संबंध में कार्य योजना तैयार कर जिला कार्यालय को प्रस्तुत करे। साथ ही नगरीय निकायो के भूमि आवंटन के प्रस्ताव कहां-कहा किस स्तर पर लंबित है उस संबंध में समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी जिला कार्यालय को तत्काल जानकारी भिजवाये। नगरीय क्षेत्र मांडव में ट्रेचिंग ग्राउड के निर्माण हेतु भूमि चयन के संबंध में एक दल का गठन किया जावे जिसमें एएसआई पर्यटन विभाग, फारेस्ट विभाग, नगर परिषद तथा राजस्व विभाग के अधिकारियो को सम्मिलित किया जावे।

"> ');