बंद करे

कलेक्टर श्री मिश्रा ने मनावर में निर्माणाधीन सिविल अस्पताल एवं सीएम राईज स्कूल का किया निरीक्षण

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार को मनावर अनुभाग का दौरा कर विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।यहॉं उन्होंने निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल और सिविल अस्पताल का अवलोकन किया। इसके साथ ही यहॉं की पेयजल व्यवस्था को भी देखा। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनावर राहुल गुप्ता, तहसीलदार अवास्या, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष चौहान उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने भ्रमण के दौरान कहा कि मनावर शहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। कोशिश रहेगी कि प्रशासनिक रूप से हम सारी सुविधाएं उपलब्ध करा पाएं,जो मनावर को एक उसके सर्वागीण विकास के लिये जरूरी है। उन्होंने मनावर वासियों से आग्रह किया कि वे आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले।मनावर पिछली बार 3 स्टार शहर रहा है। अब ऐसी तैयारी हो कि और आगे जा सकें।इसमें हमने मशीनों की आवष्श्यकता का भी पूरा करा देंगे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्माणाधीन सिविल अस्पताल और सीएम राईज की प्रगति पर संतोष जाहिर किया। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा नगर पालिका परिषद मनावर द्वारा संचालित मान नदी बैराज पर स्थित निर्माणाधीन अमृत 2.0 पंडित दिनदयाल उपवन एवं एसबीएम 2.0 ट्रेचिंग ग्राउण्ड के कचरा संग्रहण एवं निपटान केंद्रो का भी निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पंडित दिनदयाल उपवन पर वॉटर फाउन्टेन, कुर्सीयों, लाईटस,झूले आदि की निकाय द्वारा एवं जनभागीदारी के सहयोग से व्यवस्था की जाए। निकाय में जलकर की वसुली की दरों में वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे की मान नदी बैराज पर स्थित डब्ल्यूटीपी प्लांट का मेनटेनेंस खर्च निकाय को प्राप्त हो सके। साथ ही ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर कचरा निपटान हेतु फटका (बेलन) मशीन की आवश्यकता जताई गई है। जिससे कचरे को सेग्रीकेट किया जा सके। ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर रोड खराब होने से गिटटी खदान वालों से बैठक कर रोड निर्माण करवाने के दिशा निर्देश दिये है। निकाय द्वारा की जा रही कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया है। दौरे के दौरान कलेक्टर ने ग्राम मांडवी में उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी और पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया।उन्होंने मनावर एसडीएम कार्यालय में अडॉप्ट ऐन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत जनसहयोग से प्राप्त राशि से बच्चों को वितरित की जाने वाली सामग्री का अवलोकन भी किया।

"> ');