बंद करे

खादी वस्त्रों तथा ग्रामोद्योग उत्पादों के विक्रय हेतु 4 से 10 फरवरी तक विक्रम ज्ञान मंदिर धार में

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी वस्त्रों तथा ग्रामोद्योग उत्पादों के विक्रय एवं प्रचार-प्रसार हेतु 4 फरवरी से 10 फरवरी तक घोड़ा चौपाटी, लालबाग परिसर के श्री विक्रम ज्ञान मंदिर हॉल में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रदर्शनी का शुभारंभ 4 फरवरी को किया जायेगा। प्रदर्शनी में म.प्र.खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निर्मित अपने उत्कृष्ट सुती खादी, रेशमी, सिल्क वस्त्र, साड़िया रेडिमेट शर्ट, जॉकेट कुरते-पजामे, बेडशीट, चादरे आदि अनेक उत्पाद उक्त प्रदर्शनी में उपलब्ध होगें। इसी के साथ ग्रामोद्योग इकाईयॉं द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे मसाला, पापड़, अगरबत्ती, शेम्पो, हार्बल ब्यूटी प्रोडक्टस, शुद्ध घानी सरसों का तेल, शहद आदि उत्पादों का विक्रय होगा। जानकारी देते हुए प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत धार हिरमलसिंह सस्त्या ने बताया कि प्रदर्शनी प्रतिदिन आम जनता के लिए दोपहर 12 बजे से रात्री 9.30 बजे तक रहेगी।

"> ');