निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का परीक्षण निंयत्रण प्रकोष्ठ से कराएं-कलेक्टर श्री मिश्रा *जिले में चल रहे निर्माण कार्याे की विभागवार समीक्षा की*
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा जिले में 1127 प्रारंभ निर्माण कार्याे की सोमवार को विभागवार समीक्षा की जाकर विभाग प्रमुखों निर्देश दिये गये कि कार्याे की गुणवत्ता का परीक्षण शासकीय गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ से कराई जावे। साथ ही निर्माण कार्याे के फोटोग्राफ् संधारित किये जावें। लिमिट जारी होने के पश्चात अप्रारंभ 330 निर्माण कार्याे को शीघ्रता से प्रारंभ कराया जावे। कार्य पूर्ण गुवत्तायुक्त हो, यह समस्त विभगों को अधिकारियों को निर्देश गए। ज्ञात हो कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘‘प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम’’ योजना अंतर्गत जिले में स्वीकृत 1634 निर्माण कार्यों के विरूद्ध 1486 निर्माण कार्यों में प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई। उक्त कार्याे की विभागीय पोर्टल Jan Jatiya Vikas Vitt Prabandhan (JJVVP) के माध्यम से जारी की गई है।