जिला स्तरीय पशुपालन मेला, प्रदर्शनी, संगोष्ठी तथा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन 6 फरवरी को
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एस.के. मोदी ने बताया कि पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अन्तर्गत्त जिला स्तरीय पशुपालन मेला, प्रदर्शनी, संगोष्ठी तथा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन 6 फरवरी को स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र, माण्डव लिंक रोड में प्रातः 10.30 बजे से किया जा रहा है। प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी आयोजन में उन्नत पशुपालन की नवीन तकनीकों तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी तथा पशुपालन के व्यवसाय से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने एवंस्वरोजगार स्थापित करने के विषय पर पशुपालकों को जानकारी दी जावेगी । उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. मोदी ने अधिक से अधिक संख्या में पशुपालकों तथा किसानों की सहभागिता हेतु अपील की गई है।