यूका कचरे के निष्पादन को लेकर दूर की आशंकाएं, कलेक्टर एसपी पहुंचे तारपुरा और सिलोटिया में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा आज तारपुरा और सिलोटिया में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे। चर्चा के दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा बताई समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यूका कचरे के निष्पादन के संबंध में लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों और उठी शंकाओं का समाधान किया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि शिविर का मुख्य लक्ष्य सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों की समस्याओं का मुद्दा उठा। कलेक्टर ने कहा कि एक दो दिन में सहकारिता विभाग के अधिकारियों को यहां भेजा जाएगा ताकि लेबर कोऑपरेटिव सोसायटी के गठन की प्रक्रिया बता कर आगे की कार्यवाही की जाए। शिविर के दरमियान ग्रामिणो द्वारा पट्टा दिये जाने, कन्ट्रोल दुकान की तारपुरा ग्राम में व्यवस्था,बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, पेशन एवं विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाने तथा नाली निर्माण एवं सफाई संबंधी मांग की गई। कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारीयों को जरूरतमंदों के नाम नोट मामले के निराकरण के निर्देश दिये गये।कलेक्टर द्वारा बोकनेश्वर स्थित बावडी का भी निरीक्षण किया गया ।शिविर में एसपी मनोज कुमार सिंह, एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर, सीएसपी विवेक गुप्ता, प्रदुषण विभाग से अजय मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ निशिकान्त शुक्ला उपस्थित थे ।