न्यायालयीन कर्मचारियों को मिला साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण
साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है, इसी संबंध में साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण सभी न्यायालयीन कर्मचारियों को ई दक्ष केन्द्र, धार में सोमवार को दिया गया। यह प्रशिक्षण केन्द्र में पदस्थ वरिष्ठ प्रशिक्षक रेखा अग्रवाल एवं श्वेता मौर्य द्वारा दो सत्रों में प्रदान किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में जिला तथा समस्त तहसील न्यायालयीन कर्मचारियों को डेटा की सुरक्षा, साइबर हमलों से बचाव, ऑनलाईन ट्रांजेक्शन की सुरक्षा, कानूनी सुरक्षा, ऑनलाईन पहचान और गोपनीयता की सुरक्षा आदि के संबध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध जैसे मेलवेयर, डेबिट कार्ड क्लोनिंग, कीलॉगर, एसएमएस एवं कॉल स्पूफिंग, रैनसमवेयर, साइबर स्टॉकिंग, पिक्चर मोर्निंग, प्रोफाइल हैकिंग, ऑनलाइन गेम्स, जॉब कॉल लेटर, कैमरा हैकिंग, सोशल ट्रोलिंग, डिजिटल अरैस्ट,वाई. फाई हैकिंग, पायरेसी, हनी ट्रेप, क्यूआर कोड स्कैम, सर्च इंजन स्कैम, सिमस्वैप स्कैम, स्मार्ट होम स्कैम, माइक्रो लोन स्कैम, ब्लू स्त्रार्किंग आदि को वर्तमान में घटित घटनाओं के उदाहरणों द्वारा समझाया गया। साथ ही कार्यालयों एवं घरों में साइबर अपराधों से बचने के लिए इंटरनेट बैंकिंग द्वारा वित्तीय लेनदेन, कार्ड के उपयोग, यूपीआई के उपयोग सोशल मीडिया, स्मार्ट डिवाइस, ब्लूटुथ, वाईफाई के सावधानी पूर्वक प्रयोग तथा सुरक्षित पासवर्ड बनाने एवं नियमित रूप से बदलने के बारे जानकारी दी गई।