बंद करे

सहकारिता द्वारा “स्वभाव स्वच्छत्ता संस्कार स्वच्छता रैली निकाल

म.प्र. शासन सहकारिता विभाग के नेतृत्व में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित एवं जिला सहकारी संघ मर्यादित धार के संयुक्त तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के जन जागरण वाहन रैली गुरुवार को उपायुक्त सुश्री वर्षा श्रीवास द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की ।जन जागरण रैली में 150 दो पहिया वाहन उपायुक्त कार्यालय कलेक्टर परिसर से निकालकर धार नगर में भ्रमण कर समापन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार बैंक दिनदयालपुरम में किया गया। अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर “स्वभाव स्वच्छत्ता संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता दिवस कार्यकम भी मनाया गया। सहकारिता जन जागरूकता रैली जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार के महाप्रबंधक के. के. रायकवार एवं सहायक आयुक्त सहकारिता प्रत्याशा रघुवंशी, डीडीएम नाबार्ड सागरिका चाफेकर, म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ धार, जिला विपणन अधिकारी प्रवीण मुंदडा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी संघ मर्यादित, धार, सुभेन्द्र सिंह पंवार, ईफकों जिला क्षेत्रीय प्रबंधक, विकास चौरसिया एवं कृभको के जिला क्षेत्रीय प्रबंधक, विनोद धाकड भी इस सहकारिता जागरूकता रैली में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुश्री श्रीवास, उपायुक्त सहकारिता धार ने कहा कि सहकारिता की हर योजना से किसान जुडे है। उन्होने टीम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सहकारिता के माध्यम से केन्द्र एवं राज्स सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की जन हितैषी, किसान हितेषी अनैक योजनाऐ चलाई जा रही है। जिसका लाभ नीचे स्तर तक पहुंचाएँ। उन्होने कहा कि सरकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत पेट्रोल पम्प, एलपीजी गैस, जन औषधी केन्द्र जैसी कई योजनाएँ जिनका कियान्वयन करें। इस अवसर पर उन्होने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार के कर्मचारियों की सराहनीय कार्य करने के कारण बधाई दी है एवं अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में बारह माह का सहकारिता विभाग की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित एवं जिले की समस्त प्रकार की सहकारी समितियों से संबंद्ध संस्थाऐं जैसे, पैक्स, दुग्ध, मत्स्य शहरी साख एवं विपणन समितियों के कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि ने भी उपस्थित थे।

"> ');