बंद करे

धार जिले ने जनवरी में 83.84 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति कर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया संभागायुक्त दीपक सिंह ने खनिज अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

इंदौर संभाग के खनिज अधिकारियों की संभागीय समीक्षा बैठक आज संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संभागायुक्त ने खनिज राजस्व, अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन और कर निर्धारण से जुड़े विषयों पर चर्चा कर समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली की गति तेज की जाए और तय समय सीमा में लक्ष्यों को पूरा किया जाए। धार जिला रहा अव्वल बैठक में बताया गया कि जनवरी माह में इंदौर संभाग ने कुल 147.675 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति की, जिसमें धार जिला 83.84 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति के साथ प्रथम स्थान पर रहा। इसके अलावा:   

 •   झाबुआ – 8.33 करोड़ रुपये (द्वितीय स्थान)    

•  आलीराजपुर – 4.575 करोड़ रुपये (तृतीय स्थान)

संभागायुक्त ने अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्ती    •   संभाग में अवैध उत्खनन के 127 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें से 92 प्रकरणों का निराकरण कर 87.823 लाख रुपये की राशि वसूल की गई।    •   अवैध परिवहन एवं भंडारण के 987 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें से 867 प्रकरणों का निराकरण कर 921.11 लाख रुपये की वसूली की गई।    •   इन मामलों के निराकरण और जुर्माने की वसूली में धार जिला प्रथम स्थान पर रहा। खनन कार्यों की समीक्षा और भविष्य की रणनीति संभागायुक्त ने बताया कि खनन से संबंधित 1042 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 50% आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। इसके अलावा, 826 कर निर्धारण मामलों में 62.35% मामलों का निपटारा किया गया। संयुक्त दल का गठन और कार्यवाही के निर्देश संभागायुक्त श्री सिंह ने खनिज एवं अन्य विभागों का संयुक्त दल गठित कर समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति अपनाई जाए और नियमित निरीक्षण किया जाए। बैठक में संभाग के सभी जिलों के खनिज अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

"> ');