बंद करे

सीईओ मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल द्वारा मनावर के नव शक्ति सीएफ से वर्चुअल संवाद किया

मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल  द्वारा एक नवाचार अंतर्गत साप्ताहिक शक्ति संवाद श्रृंखला की शुरूआत की गई है l जिसमें धार जिले के विकासखण्ड मनावर में वित्त से शक्ति व शक्ति से सशक्तिकरण की ओर कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को वर्चुअल के माध्यम से किया गया। जिसका प्रसारण यूट्यूब पर किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के 52 जिलों के 313 विकासखंडों के समस्त सीएलएफ के प्रतिनिधि जुड़े । कार्यक्रम में विकासखण्ड मनावर नव शक्ति संकुल स्तरीय संगठन की अध्यक्ष बसु इस्के द्वारा अपने संकुल स्तरीय संगठन के समृद्ध होने की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया गया । जिसमें बसु दीदी द्वारा स्व सहायता समूह से जुडकर संकुल स्तरीय संगठन के कुशल संचालन के बारे में जानकारी दी । समूहों से जुडकर किस प्रकार ग्रामीण समूह की महिलाए अपने जीवन में वित्त शक्ति से लाभ लेकर सशक्त हो सकती है।  दीदी द्वारा समूहों के मध्य वित्तीय लेन देन व वित्तीय साक्षरता की समझ को पेशकश किया गया ।

        मुख्य कार्यपालन अधिकारी  मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल  द्वारा विकासखंड मनावर के नव शक्ति सीएफ से वर्चुअल संवाद किया गया व अन्य जिलों से स्व सहायता समूहों की दीदियों द्वारा जो प्रश्न किये गए उनके जवाब भी नव शक्ति सीएफ की अध्यक्ष  उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष द्वारा बड़ी ही सहजता व सरलता से दिए गए।  साथ ही कार्यकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा भी अपने कार्यो के बारे में संवाद के जरिये जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ जिसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी  मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल द्वारा नव शक्ति सीएलएफ मनावर एवं धार जिला टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस तरह का संवाद कार्यक्रम प्रति सप्ताह गुरुवार को राज्य स्तर से आयोजित किया जाएगा जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा।

"> ');