बंद करे

जीपीएफ के अंतिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन व्यवस्था लागू

कार्यालय आयुक्त कोष एवं लेखा के निर्देशानुसार शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की वर्तमान व्यवस्था के स्थान पर आईएफएमआईएस साफ्टवेयर पर ई-जीपीएफ के अंतिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन व्यवस्था प्रदेश में 21 फरवरी से समस्त कोषालयों में लागू कर दी है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख एवं आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे शासकीय सेवक सेवानिवृत्ति के 4 माह पूर्व सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान हेतु आईएफएमआईएस में ऑनलाईन आवेदन कराएं। यह आवेदन संबंधित अधिकारी, कर्मचारी स्वयं के लॉगिन से या विशेष परिस्थिति में आहरण एवं संवितरण अधिकारी कार्यालय द्वारा On Behalf सुविधा का उपयोग कर किया जा सकेगा। दिवंगत तथा सेवानिवृत्त शासकीय सेवक की स्थिति में आहरण संवितरण अधिकारी कार्यालय द्वारा On Behalf सुविधा का उपयोग करते हुए ऑनलाईन आवेदन प्रेषित करेंगे। ऑनलाईन आवेदन के साथ जीपीएफ पासबुक एवं अन्य आवश्यक जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर प्रकरण के साथ ऑनलाईन महालेखाकार कार्यालय को प्रेषित की जायेगी। महालेखाकार द्वारा परीक्षण उपरान्त ई-प्राधिकार पत्र ई हस्ताक्षर से जारी कर सीधे संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को प्रेषित किए जायेंगे, जिससे अविलम्ब भुगतान की कार्यवाही की जा सकती है। इस संबंध में जिला कोषालय द्वारा 27 फरवरी को अधिकारी, कर्मचारियों को दो सत्रों प्रशिक्षण दिया जा जाएंगा।

"> ');