बंद करे

जल जीवन मिशन: कार्यों में देरी पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ठेकेदारों को दी अंतिम चेतावनी

जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे एकल ग्राम योजनाओं के कार्यों में अनावश्यक देरी को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत कार्य कर रहे 13 निविदाकारों को न्यायालय कलेक्टर धार में पेशी पर बुलाया गया। इस दौरान कलेक्टर मिश्रा ने कार्यों में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित ठेकेदारों को अंतिम चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि सभी अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इन कार्यों की सतत निगरानी और अनुश्रवण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होते हैं, तो संबंधित ठेकेदारों की जमा सुरक्षित निधि (एस.डी.) को राजसात कर लिया जाएगा। साथ ही, शेष कार्यों को अन्य ठेकेदारों से पूरा कराया जाएगा, और उसकी लागत मूल ठेकेदार की बकाया राशि से वसूल की जाएगी। यदि पुनः निविदा जारी करने की स्थिति उत्पन्न होती है और अतिरिक्त खर्च आता है, तो उसकी भरपाई भी कार्य में लापरवाही बरतने वाले निविदाकारों की राशि से की जाएगी। प्रशासन जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए कोई ढील नहीं देना चाहता, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति का लाभ समय पर मिल सके।

"> ');